डीह थाना क्षेत्र के निगोही गांव की रहने वाली महिला ने दो लोगों पर अपनी जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप।8:6:2025 को 3:41 दोपहर को अपने गांव निगोही के रहने वाले दो लोगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप। पीड़िता ने कई उच्च अधिकारियों से भी शिकायत भी की। लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा।