रूपवास क्षेत्र के बोकौली हैड के पास पानी में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गहनौली मोड थाने से एएसआई उदय सिंह मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को पानी में से बाहर निकाला गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचानामा करवा तथा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।