जिले के माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्याे की सीधी भर्ती के खिलाफ शिक्षकों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जीजीआईसी में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ धरना देकर जमकर नारेबाजी की। जल्द सीधी भर्ती को निरस्त करने की मांग उठाई। शाम करीब 04 बजे शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा है।