शाजापुर में भारतीय किसान संघ ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम को कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं का उल्लेख किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू नई खाद वितरण प्रणाली में तकनीकी दिक्कतों के कारण खाद नहीं मिल पा रही है।