लालसोट उपखंड क्षेत्र के खटूंबर गांव में पपलाज माता मेले के दौरान रविवार को हुई तेज बारिश के बाद पपलाज माता मंदिर मार्ग पर पहाड़ों से पानी तेज बहाव के साथ बह निकाला। इस दौरान श्रद्धालुओं को मानव श्रृंखला बनाकर सडक़ मार्ग पार करवाया गया। इस दौरन रविवार शाम करीब 4 बजे एक युवक पानी में बह गया। पानी में बहे युवक को कुछ देर बाद ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ला