थानाक्षेत्र के कर्णपुरा में सीएनजी टेंपो पलटने से चालक समेत पांच लोग घायल गुरुवार की दोपहर तीन बजे हो गये उक्त टेंपो सवार बेतिया निवासी बताये जाते हैं जो परसा से आंख का ऑपरेशन करवाने के बाद वापस लौट रहे थे घायलो में एक की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि उक्त दुर्घटना में बेतिया के खेदारु बीन समेत पांच लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी और पुलिस जांच ।