परसवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जलगांव जलाशय से सोमवार को सुबह करीब 11 बजे शांति बाई धुर्वे 62 निवासी बघोली का शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार शांति बाई रोजाना मवेशियों को चराने जाती थीं। 8 सितंबर की सुबह वे जंगल व जलाशय की ओर गईं लेकिन घर नहीं लौटीं। बेटा कार्तिक धुर्वे तलाश करते हुए जलाशय पहुंचा जहां उसने मां का शव पानी में देखा। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।