भोले भाले लोगों को झूठी कहानी बातकर फोन पर गूगल पर पैसे डलवाने वाला आरोपी गिरफ्तार कई लोगों के साथ की धोखाधड़ी,आरोपी दिलीप पिता पूरा लाल सुतार निवासी देवरी थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है,9 जुलाई को रामगोपाल पिता अमीर चंद्रा की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई थी,घटना का खुलासा आज किया है,