रेवाड़ी जिले में लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। हल्की बूंदाबांदी के बाद ही शहर की सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हो रहा है और लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ रही है। मॉडल टाउन, नसिया जी रोड, कसौला चौक, बावल बनीपुर चौक, सर्कुलर रोड, सब्जी मंडी और नया बाजार जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बन रही है।