खगड़िया प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में मंगलवार की रात में चोरी की घटना हुई। बुधवार को जब दस बजे मनरेगा कर्मी आए तब घटना की जानकारी हुई। मामले में बुधवार की दोपहर दो बजे मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी हिमेश कुमार ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है। थाना में दिए आवेदन में पीओ ने बताया कि उनका कार्यालय संसारपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में अवस्थित है।