थाना चन्दौसी पर वादी रेहान पुत्र इमरान निवासी मौहल्ला हाता नखासा थाना चन्दौसी जनपद सम्भल की तहरीरी सूचना कि अभियुक्तों द्वारा वादी के घर के बाहर आकर गालियां देना वादी द्वारा मना करने पर वादी के परिजनों के साथ लात घूसों व डण्डों से मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना चन्दौसी परं बीएनएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था