विभिन्न जगहों पर गंगा जलस्तर वृद्धि तथा तटबंधों की स्थिति का जायजा लेने गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी पहुंचे, उनके द्वारा विभिन्न जगहों का जायजा लिया पूर्व में बाढ प्रभावित पंचायत कबेला के जागृति टोला, माधवपुर दरियापुर भेलवा, जोरावरपुर, तेमथा करारी, सौर उत्तरी, सौर दक्षिणी, सलारपुर, लगार आदि बाढ़ प्रभावित इलाके जहां समय-समय पर बाढ़ आई है।