उनियारा उपखंड क्षेत्र के बनेठा के समीप बने ईसरदा डेम का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया। गुरुवार को शाम 5 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसरदा डेम पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 1038 करोड़ की लागत से बने डेम से 1256 गांव व 7 शहरों को पेयजल मिल सकेगा।