मंगलवार की दोपहर करीब 4:10 पर जिला पुलिस में प्रेस नोट जारी कर मीडिया को बताया कि जिला पुलिस ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए तीन बदमाश जो की एटीएम बदलकर आमजन के साथ ठगी करते थे, तीनों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कुल 216 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए । तीनों ही बदमाश सहारनपुर गैंग के बदमाश थे जिसमें अजय,मोंटी,परवेश थे । फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है ।