शनिवार की सुबह छोटा बोआरीजोर के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटी हुई अज्ञात लाश थी। बोआरीजोर थाना ने मामला दर्ज कर शव को सदर अस्पताल भिजवाया जहाँ पोस्टमार्टम के बाद को सुरक्षित रखवाया गया। रविवार की सुबह मालभिट्ठा गाँव से मृतक चुनका मरांडी के पिता सदर अस्पताल आए जहां कानूनी प्रक्रिया के बाद रविवार दोपहर मृतक का शव सौंप दिया गया।