सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि 17 सितम्बर 2024 को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के साढ़ा नेवाजी टोला निवासी स्वर्गीय महावीर प्रसाद के पुत्र मुन्ना जी के साथ तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा गले से चेन छिनतई की घटना कारित की गई थी। जिसको लेकर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जांच के क्रम में तीन अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।