फिरोजाबाद जिले के थाना टूंडला पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में वांछित चल रहे आरोपी रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 24 अगस्त, 2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और विरोध करने पर लड़की के भाई और पिता पर जानलेवा हमला करने का आरोप था।