आरोपी आयुष लक्ष्मी नगर शाजापुर का रहने वाला है। वह एक साल कुवैत में रहकर वापस आया था। महुपूरा निवासी तेजस्विनी बुंदेला से आरोपी ने पहले मकान की रजिस्ट्री के लिए 30 हजार रुपए मांगे।इसके बाद आरोपी ने बेरोजगार तेजस्विनी को कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। विजा बनवाने के नाम पर 17 मार्च को 10 हजार और 30 मार्च को 21 हजार रुपए फोन-पे के जरिए ले लिए।