हलिया क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 135 सी हलिया ड्रमडगंज रोड पर स्थित हथेड़ा में लावारिस मवेशियों का अड्डा बन गया है। मवेशियों का झुंड शाम होते ही सड़क पर आ जा रहे हैं। किसानों ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे बताया कि छुट्टा मवेशियों के रोड पर बैठने से आए दिन दुर्घटनाएं एक बड़ी समस्या बन गई है।