गुरुवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा के दौरान हडसर से ऊपर दोनाली के पास पहाड़ी से भूस्खलन के बाद पत्थर गिरने से घायल हुए छह श्रद्धालुओं को गत बुधवार को हेली टैक्सी से भरमौर से चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। ये सभी श्रद्धालु पहले भरमौर अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया ।