सोमवार को शाम 4बजे दरियापुर थाना पुलिस ने दी जानकारी।जिसमे बताया कि वाहनों से रंगदारी वसूलने वाले दो आरोपी को मस्तीचक मोड़ से गिरफ्तार कर भेजी गई जेल। गिरफ्तार आरोपियों में बिसाही गांव के पप्पू राय और सरैया के रोहित कुमार शामिल हैं।दोनो ऑटो,चार चक्का गाड़ी और बड़ी वाहनों से जबरन पैसा वसूल रहा था।दोनो से 376रु नगद और एक मोबाइल बरामद करते हुए जेल भेज दिया गया।