भंडरा प्रखंड के नवयुवक संघ गणेश पूजा समिति, भंडरा की ओर से बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणेश पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति की ओर से आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया था। पूजा पंडाल का उद्घाटन थाना प्रभारी अरविंद सिंह, मुखिया परमेश्वर महाली एवं समाजसेवी संजय खत्री ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया।