हरियाणा के नूह, मेवात के दो लड़कों ने यूपी के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन का आपत्तिजनक AI डीपफेक वीडियो वायरल किया। इकरा ने कड़ी नाराजगी जताई। फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए की गई इस हरकत के बाद मेवात की कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो ने दोनों से कान पकड़कर माफी मंगवाई।