सुसनेर थाने के एसआई दीपक विश्वकर्मा ने आज दोपहर 12 बजे बताया कि 23 दिसंबर 2024 को सुसनेर में मोड़ी चोराहे के पास दो पक्षों में हुए पत्थर बाजी मामले में एक घायल शाहरुख पिता मोहम्मद रजाक को रैफर किया गया था। जिसका इंदौर में इलाज जारी है। डॉक्टर के अनुसार घायल को गंभीर चोंट होने पर उक्त प्रकरण में प्राण घातक हमले की धारा 109 बीएनएस का इजाफा किया गया है।