मौनी महाराज आश्रम की टेक पर आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे एक ई रिक्शा टेक चढ़ते समय पलट गया जिससे ई-रिक्शा में सवार रागिनी खरद के सिर में गंभीर चोटें आई हैं वहीं उनके साथ बैठी साधना गुप्ता कविता सुधा और रेनू को मामूली चोटे आई हैं सभी लोगों को एंबुलेंस 108 के पायलेट गजेंद्र और ई एम् टी संजीव कार पेंटर की मदद से CHC निवाड़ी में भर्ती कराया।