मैंहर जिला अंतर्गत बदेरा गाव में सगे भाइयों के मध्य वर्षो से जमीनी विवाद चला आ रहा था।जिस वजह से मंगलवार के दिन जम कर पुनः विवाद हुआ।विवाद की खबर लगते ही 112 डायल वाहन में सवार हो मौके पर पहुचीं।घायल को एम्बूलेंस में लाद इलाज वास्ते शिविल अस्पताल में भर्ती करवाते हुए,थाने में मामला कॉयम कर विवेचना में जुटी।