परिवार के साथ सो रही 8 साल की बच्ची पर अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया। हमले में रिंकू नाम की बच्ची घायल हो गई। परिजन इलाज के लिए भोपालगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया है। घटना भोपालगढ़ क्षेत्र के गरासनी कि है। सोमवार शाम 7 बजे मिली जानकारी कि क्षेत्र के लोग भेड़िये जैसा जानवर देखने का भी दावा कर रहे हैं।