राजेंद्र प्रसाद घाट पर मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास द्वारा नाविक समाज के लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। यह खाद्य सामग्री लगभग 500 लोगों में वितरित किया गया। मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद माझी का कहना है कि पिछले 59 दिनों से निषाद समाज की रोजी-रोटी बंद पड़ी है।