आरोन थाना के गेहूं खेड़ा गांव में जमीनी विवाद में शासकीय शिक्षक ब्रह्मदास अहिरवार की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। 28 जून शाम को परिजनों ने कहा, गांव के ही लोगों से जमीनी विवाद है। राजस्व विभाग ने जमीन नापकर सौंप दी थी। 28 जून दोपहर को गेहूं खेड़ा में वेयरहाउस पर बैठे शिक्षक से मारपीट की मौत हो गई। उनका बेटा और कर्मचारी घायल है।पुलिस जांच कर रही है।