चकाई प्रखंड के माधोपुर और बासुकीटांड में यूरिया खाद की भारी किल्लत और कालाबाज़ारी से किसान परेशान हैं।बुधवार को दो बजे किसान बिरोध किया। लगभग 98% धान रोपाई के बाद जहां किसान राहत महसूस कर रहे थे, वहीं खाद की कमी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। नियमित बारिश से धान की बढ़त अच्छी हो रही है, पर यूरिया नहीं मिलने से पौधे पीले पड़ने लगे हैं। जमुई से खाद आते ही दुकानों प