रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा व सड़सी गांव के समीप घर से शौच के लिए निकले एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक 25 वर्षीय आशीष कुमार सड़सा गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य कैलाश राम का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि आशीष घर से शौच करने के लिए निकला था। इस दौरान सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गया।