कुंभराज थाना क्षेत्र से लापता लकड़े को पुलिस ने खोज लिया। 29 अगस्त को थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया, 28 अगस्त को 15 वर्षीय लापता लड़के की पिता ने गुमशुदगी कराई। पुलिस ने तकनीकी संसाधनों की मदद ली। 29 अगस्त को सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना पर लड़के को दस्तयाब किया। कार्यवाही के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर परिजनों को सौपा है।