आमला मे 4 सितंबर कों 3 बजे करीब आमला ब्लॉक के आधा दर्जन विसर्जन घाट का आमला तहसीलदार ऋचा कौरव, बोरदेही नायाब तहसीलदार श्याम समेले व पुलिस टीम, सीएमओ नितिन बिजवे,आरआई, पटवारी, के द्वारा विसर्जन घाट का निरीक्षण किया गया हैं। जिसमें आमला मे दो दर्जन से अधिक गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया हैं। साथ ही घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई हैं।