गुरुग्राम में लगातार हो रही बारिश जमकर कहर बरपा रही है। कादरपुर गांव में अरावली का बांध टूट गया है। जिससे आसपास के आधा दर्जन गांवों में कई फीट पानी भर गया है। कादरपुर बांध 1971 में पहली बार टूटा था, इस बार फिर भारी जल दबाव में ध्वस्त हो गया। इसके साथ लगते गांव उल्लावास में कई मकानों में दरार भी आ गई है। जिसके कारण परिवारों को बाहर निकलना पड़ा है।