बुदनी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालक को पकड़कर कार्रवाई की है। बुधनी नगर ओवरब्रिज के पास पुलिस ने एक वाहन क्रमांक AP40DE0342 को रोककर जांच की। वाहन चालक की पहचान अंकित पिता सुरेश मलान उम्र 28 वर्ष निवासी कुवारी गांव थाना हिसार, हरियाणा के रूप में हुई। जांच के दौरान चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया।