नवाबगंज क्षेत्र के कटरा भोगचन्द स्थित टेढ़ीपुल के पास ग्रामीण बस्ती में अचानक मगरमच्छ आने से लोग सकते में आ गए। ग्रामीणों ने साहस दिखा कर उसे पकड़ कर रस्सियों से बांध दिया तथा वनविभाग को सूचना दी।प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि को गांव में बंधे मवेशियों के बीच मगरमच्छ देखने पर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर बांध दिया।