बड़गड़ थाना क्षेत्र के कुल्ही मुख्य मार्ग पर शनिवार को दोपहर करीब 12बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हेसातू गांव निवासी 20 वर्षीय विजय नगेशिया के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार वह बिना हेलमेट बाइक का चला रहा था, तभी रूद गांव के समीप अज्ञात ट्रैक्टर से वह टकरा गया। जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।