जबेरा दमोह जबलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर दानीताल के जंगलों में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब भारी भरकम ट्रक अनियंत्रित होकर रविवार की शाम 6 बजे सड़क किनारे पलट गया। प्राप्त जानकारी अनुसार साइड शोल्डर की गिट्टी धार जाने से यह घटना घटित हुई है हालांकि वाहन पलटने से कोई जनहानि नहीं हुई चालक व हेल्पर को मामूली चोटें आई है।