थाना शिवनगर डिडई अंतर्गत नचनी गांव निवासी खाताधारक तौलन पुत्र सल्टू ने एसडीएम बांसी को शनिवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे शिकायती पत्र देकर एचडीएफसी बांसी ब्रांच के शाखा प्रबंधक पर फ्रॉड करने का आरोप लगाते हुए विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम ने थाना प्रभारी शिवनगर डिडई को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।