थाना जलेसर क्षेत्र के गांव पिलखतरा निवासी सूरज बुधवार की दोपहर शिकायती पत्र लेकर परिजनों सहित SSP कार्यालय पहुंचा जा उसने बताया गांव के ही नामजदों द्वारा उसके खेत में खड़ी फसल को चराने के लिए भैंसे को छोड़ दिया जिसका विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने बेरहमी से मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी लोगों द्वारा 25 तारीख को फिर उस खेत में भैंस को छोड़ दिया गया।