केरसई सीमा क्षेत्र में शुक्रवार को शाम 5:00 बजे दिनदहाड़े जंगली हाथी के द्वारा किस के घर में रखे अनाज को नष्ट कर दीवाल को तोड़ दिया ।इधर किसान अपने घर से भाग कर जान बचाई बताए गए कि वह खेत पर काम करने गए थे दौरान जंगली हाथी पहुंचा और घर को ध्वस्त कर दिया। वहीं मुवावजे की मांग की है।