प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने अब छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति की राह खोल दी है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रदेश सरकार का प्रत्यक्ष सहयोग मिलने से लाभ दोगुना हो गया है। डबल सब्सिडी और हाफ बिजली से मुफ्त बिजली का सपना अब हकीकत बनने लगा है। इस योजना से घर-घर न केवल बिजली का खर्च घटेगा बल्कि अतिरिक्त आय का नया जरिया भी बनेगा।