धार जिले में मांडव और नालछा थाना क्षेत्र में डायल 112 पुलिस मोबाइल यूनिट की शुरुआत हो गई है। मांडव थाना प्रभारी ने पूजन-अर्चन के बाद वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सेवा के तहत आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को 15-20 मिनट के भीतर पुलिस सहायता मिल सकेगी। यह वाहन लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और वायरलेस जैसी आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है।