सिकरियाटांड़ के पास गुरुवार के शाम 6:30 मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने से अर्पित नमक युवक घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि नशे का सेवन कर बाइक चला रहा था, इसी दौरान नियंत्रण खोकर गिरा और माथे चेहरे सहित कई जगहों पर चोट लगी ।फिलहाल सदर अस्पताल में उपचार जारी है।