थाना जैतपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़िया प्रतापपुर निवासी अमित चौहान (पुत्र अरविंद चौहान) की शनिवार तड़के सुबह 4 बजे सिक्किम में तैनाती के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह खबर मिलते ही गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूत्रों के अनुसार कल सुबह जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव गढ़िया प्रतापपुर लाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।