10 लक्षण महापर्व के उपरांत सोमवार को रात लगभग 9:00 बजे क्षमावाणी के अवसर पर गोरमी ,मेहगांव ,गोहद,मालनपुर मौ में सभी साधर्मी बहिन भाइयों ने एक दूसरे से क्षमा मांगी।एवं इस अवसर पर विशेष विद्वान धर्मेन्द्र जी ने कहा।कि वास्तविक क्षमता मां-बाप भाइयों से मांगो। और हमेशा सभी के साथ क्षमाभाव रखो।क्षमा दिल से होना चाहिए।सब जीवों पर दया करना भी क्षमा भाव है।