चांदी-संदेश रोड पर चल रहे दर्जनभर धरम कांटों पर शुक्रवार को खनन विभाग ने छापेमारी कर अवैध बालू कारोबार का भंडाफोड़ किया। चांदी थाना क्षेत्र के 9 और संदेश थाना क्षेत्र के 3 धरम कांटा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।छापेमारी के दौरान संचालक मौके से भाग निकले। विभागीय टीम ने सभी कांटों पर बालू का मापी कार्य कराया और मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी।