सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर, चिंता हरण मंदिर रोड, एवं कई इलाकों में एक पागल कुत्ते ने मंगलवार की शाम से लगातार लोगों पर हमला बोल दिया और काट कर घायल कर दिया! सभी 25 घायल लोग कुत्ते के काटने का रेबीज का असर ना हो जाए इसलिए दो दो चार की संख्या में आज बुधवार 11:30 सुबह तक जिला अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आये !जिनका डॉक्टरों द्वारा उपचार जारी है!