नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव बाकरमाजरा में उस समय सनसनी फैल गई जब करीब 18 वर्षीय युवक अभय उर्फ काला पुत्र मांगेराम निवासी बाकरमजरा का शव अपने ही आम के बाग में खून से लथपथ गोली लगा शव मिला। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना से गांव में दहशत का माहौल हैl एसपी देहात ने बताया की अवसाद के चलते खुद मारी गोली