जिले के ओडा बड़ा गांव में महिला की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। महिला पशुओं के लिए घास काटने के लिए गई हुई थी। कनबा चौकी प्रभारी एएसआई शिशुपाल सिंह ने बताया कि ओडा बड़ा निवासी सोहनलाल रमात ने पुलिस को गुरुवार दोपहर 12 बजे रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी कोकिला पशुओं के लिए घास लाने खेतों पर गई थी।